ससुराल पक्ष पर एफआईआर दर्ज
जबलपुर: सिहोरा थाना अंतर्गत ग्राम गांधीग्राम में रहने वाली एक महिला को कम दहेज लाने का तान मा रते हुए ससुराल पक्ष ने घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर पति, सास, ससुर पर एफआईआर दर्ज कर ली।पुलिस के मुताबिक श्रीमती सीमा चौधरी 25 वर्ष निवासी ग्राम पौड़ा ने लिखित शिकायत की कि उसकी शादी दिनांक 22 जून 21 को ग्राम गांधीग्राम निवासी घनश्याम चौधरी के लडक़े शेखर कुमार चौधरी के साथ दोनों पक्षों के सहमति से हिन्दू रीति रिवाज से हुयी थी शादी में उसके माता पिता ने अपनी सामर्थता के अनुसार दहेज दिया था.
पति ने लगभग डेढ़ वर्ष तक ठीक से रखा था उसके बाद पति एवं सास उसे कम दहेज लाने का ताना देने लगे उसकी तीन बेटियां हैं, पति शेखर कुमार, सास अनीता चौधरी, ससुर घनश्याम चौधरी उसे बेटियां होने की बात एवं दहेज कम लाने की लेकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। अब उसे यह कहते हुए घर से निकाल दिया कि दहेज में 2 लाख रूपये एवं मोटर सायकल लेकर आना तभी से अपनीे बेटियों के साथ अपने माता पिता के साथ रह रही है।
