तालाब में मिला 4 दिन से लापता वृद्ध का शव

बुधवार की सुबह घर से तालाब की ओर गए थे

सतना : नित्य क्रिया के लिए बुधवार की सुबह घर से निकले वृद्ध की तलाश रविवार को तब जाकर समाप्त हुई जब पुलिस ने उनका शव नए तालाब से बरामद कर लिया. वृद्ध के डूब जाने की आशंका के चलते एसडीआरएफ की टीम द्वारा उसी दिन से सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया गया था, लेकिन सफलता नहीं मिली थी. पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र की बेला चौकी अंतर्गत ग्राम बेला निवासी वृद्ध मिठाईलाल गुप्ता पिता मंगलदीन उम्र 75 वर्ष बुधवार की सुबह नित्य क्रिया के लिए घर से निकले थे.

लेकिन काफी समय बाद भी जब वे वापस लौटकर नहीं आए तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की. सभी संभावित स्थानों पर खोजने के बावजूद भी जब उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. चूंकि वृद्ध को आखिरी बार नए तालाब के आस पास देखा गया था इसलिए उनके तालाब में डूब जाने की आशंका जताई जाने लगी. परिजनों की सूचना पर बेला चौकी प्रभारी पी एस द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी ने नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह को घटना से अवगत कराया. जिसके चलते एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुला लिया गया. शंका के आधार पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा तालाब में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन शाम होने पर सर्चिंग रोक दी गई. जिसके बाद भी लापता वृद्ध की खोजबीन होती रही लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका था. इसी कड़ी में रविवार को लापता वृद्ध का शव पुलिस ने नए तालाब से बरामद कर लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया व मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.

Next Post

रांझी से बालक, गोसलपुर से बालिका किडनैप

Mon Jan 20 , 2025
जबलपुर: रांझी से 17 वर्षीय बालक तो गोसलपुर से 16 वर्षीय बालिका किडनैप हो गई। दोनों ही मामलों में बच्चे घरों से बिना बताये चले गए पहले तो परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन जब उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो वे सीधे थाने पहुंचे और पुलिस […]

You May Like