
मैहर, 24 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मैहर जिले के अमदरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। दुर्घटना मे तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इंदौर से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे लोगों का वाहन कल अमदरा थाना क्षेत्र के बोरीगांव के निकट डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में इंदौर निवासी प्रकाश धारगांवकर, गीता कचलानी और विनीता धारगांवकर की मौत हो गयी। दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें पहले अमदरा और फिर बाद मे कटनी ले जाया गया।
