ईपीएफओ खाताधारकों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर की सिफारिश

नयी दिल्ली 28 फरवरी (वार्ता) कर्मचारी भविष्य निधि के खाताधारकों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.25 प्रतिशत ब्याज दर की सिफारिश की गयी है।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की 237 वीं बैठक में इस आशय की सिफारिश की गयी। ब्याज दर को केन्द्र सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से अधिसूचित किया जाएगा, जिसके बाद कर्मचारी भविष्य निधि के ग्राहकों के खातों में ब्याज दर जमा की जायेगी।

बोर्ड ने पिछले वित्त वर्ष 23- 24 में लागू ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

बैठक में बोर्ड की उपाध्यक्ष शोभा करंदलाजे, सह-उपाध्यक्ष सुश्री सुमिता डावरा, सचिव, श्रम एवं रोजगार तथा सदस्य सचिव रमेश कृष्णमूर्ति, केंद्रीय पीएफ आयुक्त भी उपस्थित थे।

Next Post

अर्थव्यवस्था तीसरी तिमाही में 6.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी

Fri Feb 28 , 2025
नयी दिल्ली, 28 फरवरी (वार्ता) चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तीसरी तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर बढ़कर 6.2 प्रतिशत हो गई, जो पिछली तिमाही में सात तिमाहियों के निचले स्तर 5.4 प्रतिशत पर थी।   राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी […]

You May Like