
भिंड। गुरुवार को एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी जागरूकता मंच ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। रैली निकालकर कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा। सर्किट हाउस से निकली रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर हल्ला बोल आंदोलन किया। मंच ने पहले एडीएम और डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन देने से इनकार किया और साफ कहा कि ज्ञापन केवल कलेक्टर को ही सौंपेंगे। इसके बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आने पर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। मंच ने ज्ञापन में प्रमुख मांगें रखीं, इनमें पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने, 13 प्रतिशत होल्ड अभ्यर्थियों की नियुक्तियों पर लगी रोक हटाई जाने, वर्तमान महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को हटाकर किसी अन्य से आरक्षण की पैरवी कराने और जातिगत जनगणना जल्द कराने की मांग शामिल हैं।
