रमासिया की गोविंदा मटकी टीम ने फोड़ी माखन मिश्री से भरी मटकी, जीता 23 हजार का पुरस्कार

रायसेन। श्री हिंदू उत्सव समिति रायसेन के बैनर तले महामाया चौक में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।ज्ञात हो कि पिछले 2 वर्षों से मटकी फोड़ प्रतियोगिता किन्हीं कारणों से बंद कर दी गई थी । वर्तमान श्री हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष अनिल चौरसिया की पहल से अब से इस प्रतियोगिता को श्री हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में करवाया जाएगा।का इस प्रतियोगितामें नगर सहित आसपास की करीब 6 गोविंदाओं की टीमों ने हिस्सा लिया।आखिर में भारी कशमकश के बाद रविवार की शाम

रमासिया के गोविंदा की टीम ने माखन से भरी मटकी फोड़ी और जीता 23000 रुपए से अधिक का पुरस्कार। विजेता टीम को बंटी गिफ्ट कलेक्शन की तरफ से एक भगवान कन्हैया की शानदार तस्वीर प्रदान की गई। इस अवसर पर श्री हिंदू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैया सुरमा सहित अन्य समाज सेवी भी मंचासीन रहे। पुरस्कार प्रदान श्री हिउस के अध्यक्ष अनिल चौरसिया कार्यकारी अध्यक्ष रवि खत्री ,बंटी माहेश्वरी,चंद्र कृष्ण रघुवंशी द्वारा प्रदान किया गया।

Next Post

केन्द्रीय रक्षा मंत्री का इंदौर दौरा , अधिकारियों की बैठक

Mon Aug 25 , 2025
इंदौर। केन्द्रीय रक्षा मंत्री का प्रस्तावित दो दिवसीय दौरे को लेकर प्रशासन , पुलिस और एयरपोर्ट अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में आवागमन, आवास, सुरक्षा, आकस्मिक ‍चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने पर चर्चा की गई। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथसिंह का 26 और 27 अगस्त को इंदौर में […]

You May Like