ज्वेलर्स दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचा चोर, 6 लाख का ले गया गोल्ड

जबलपुर: माढोताल थाना अंतर्गत आकाश विहार रोड में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर पहुंच कर 6 लाख रुपए का गोल्ड लेकर फरार हो गया, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।पुलिस ने बताया कि अभिषेक सोनी 28 वर्ष निवासी रेडियो स्टेशन के सामने विश्वकर्मा कालोनी पाटन रोड माढोताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि आकाश विहार रोड में उसकी सुनंदा ज्वलेर्स नाम से आभूषण की दुकान है।

पिता मुकेश सोनी को दुकान के काउंटर में बैठाकर सामान खरीदने बाजार गया था। पिता ने फोन कर बताया कि एक व्यक्ति सामान लेने आया था जो सामन देखते देखते सोने के आभूषण वाला एक डिब्बा लेकर चला गया डिब्बे में सोने के लाकेट, पैंडिल, चेन, बाली रख थे। वह तुरंत दुकान वापस आया सीसीसीटीव्ही फुटेज देखा एवं स्टॉक चैक किया तो डिब्बे में रखे 60 ग्राम वजनी जेवर गायब थे। कोई अज्ञात अज्ञात व्यक्ति ग्राहक बन कर दुकान में आकर जेवर देखते हुये आभूषण का डिब्बा जिसमें 60 ग्राम वजनी सोने के जेवर कीमती 6 लाख रूपये के थे चुरा ले गया है।

Next Post

चोरी के शक में पिता-पुत्र ने पड़ोसी की हत्या करने चाकू ब्लेड से किए वार

Fri Aug 29 , 2025
जबलपुर: गोहलपुर थाना अंतर्गत नर्मदा नगर में घर में चोरी के शक में पिता-पुत्र ने पड़ोसी की हत्या करने चाकू ब्लेड से वार कर दिए, हमले में घायल को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।पुलिस ने बताया […]

You May Like