पत्नी से अवैध संबंधो को लेकर की थी हत्या

छिंदवाड़ा. पत्नी से अवैध संबंध होने की बात सामने आने के बाद एक युवक ने अपने दोस्त की डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दिया. उक्त मामले में उमरेठ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 09 अक्टुंबर को अस्पताल पुलिस चौकी से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बिछियाघाटी निवासी उमेश यादव नाम के व्यक्ति को मृत अवस्था मे जिला अस्पताल छिन्दवाडा लाया गया हैं. सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम माले की जांच शुरू कर दी. जांच में पुलिस ने मृतक उमेश यादव की हत्या होना पाया जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. जांच के दौरान मृतक के परिजन ने पुलिस को बताया कि मृतक उमेश यादव तथा छाया यादव के बीच अवैध संबंध होने पर उमेश और छाया यादव के पति नवीन यादव से 20-22 दिन पहले विवाद हुआ था. जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल लेखराम सूर्यवंशी के खेत के सामने ग्राम बिछियाघाटी में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि मृतक उमेश यादव तथा छाया यादव के बीच फोन मे अक्सर बात चीत होती थी तथा ग्राम बिछियाघाटी निवासी उमेश यादव अक्सर छाया यादव के घऱ पर उठता बैठता था. जिस कारण छाया यादव की गांव मे बदनामी हुई थी अपनी पत्नी की बदनामी के चलते मृतक उमेश से रंजीश रखता था, इसी रंजिश व अवैध संबंधो के चलते घटना दिनांक को नवीन यादव के द्वारा उमेश यादव को रात्रि करीब 07.30 बजे सुनसान रास्ते में मृतक को मारने के उद्देश्य से झाडिय़ो में छुपकर बैठा था, उमेश यादव के आने पर सागौन की लकड़ी के डंडे से चलती मोटर साईकिल में मृतक के सिर में मार दिया, वह मोटर साईकिल सहित जमीन में गिर गया जिससे सिर में गंभीर चोट आने से मृतक उमेश की मृत्यु हो गयी थी। मर्ग जांच पर आरोपी नवीन यादव निवासी बिरखिया ढाना के विरूद्ध प्रथम दृष्टया अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध कर लिया. उक्त कार्यवाई में निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर थाना प्रभारी उमरेठ, उनि. अनिल कुमार उइके, प्र.आर. नारायण उइके, विनय श्रीवास्तव, शिवनाथ कालभोर, आर. हितेन्द्र युवने, हरिशचन्द्र यादव, आर. चालक 678 प्रवीण सिंह, नितिन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Next Post

भुगतान न मिलने से नाराज़ ठेकेदारों ने नगर निगम में दिया धरना

Thu Oct 16 , 2025
छिंदवाड़ा. साहब दीपावली का त्योहार सामने है और नगर निगम से हमारा भुगतान नही हो रहा है नगर निगम के ठेकेदारों ने निगम कार्यालय में धरना देकर विरोध प्रर्दशन किया. ठेकेदारों ने बता दे कि नगर निगम में लगभग 50 से 60 ठेकेदार है. जो नगर निगम में ठेकेदारी का […]

You May Like