सड़क हादसे में किशोर एवं गौवंश की मौत 

– अनियंत्रित बल्कर से हुये सड़क हादसे को लेकर लोगों में दिखा आक्रोश

नवभारत न्यूज

हिनौता 2 फरवरी।जिले के मझौली थाना के पुलिस चौकी मड़वास अंतर्गत शिकरा तिराहा में आज अपरान्ह करीब 3 बजे सीधी की ओर से तेज रफ्तार में टिकरी की ओर जा रहा बल्कर बकरी बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित बल्कर के अगले हिस्से के मुड़ जाने के कारण सडक़ के किनारे मौजूद एक सायकल सवार किशोर एवं एक गौवंश बछिया के भी उसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही लोगों की काफी भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों में काफी आक्रोश दिखा। सूचना पाते ही पुलिस सहायता केंद्र टिकरी के प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह भी अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर शिकरा तिराहा में हरिदास गुप्ता के घर के पास हुए हादसे में बल्कर क्रमांक यूपी 64 बीटी 8299 की चपेट में आने से शिकरा बछेरादाह निवासी सुभाष यादव पिता छग्गू यादव उम्र 16 वर्ष एवं सडक़ के किनारे चर रही एक बछिया की दर्दनाक मौत हो गई। बल्कर के अगले पहिए के नीचे आने से सुभाष यादव के सिर के नीचे का पूरा हिस्सा कुचल गया। इस ह्रदय विदारक घटना को देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए। सूचना मिलने पर मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा तत्काल पंचनामा कार्यवाही के पश्चात मृत किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मड़वास भेजा गया। पोस्टमार्टम कार्यवाही के पश्चात लाश परिजनों को सौंप दी गई।

००००००००००००००

Next Post

मानव श्रृंखला बनाकर स्वास्थ्य जनजागरूकता

Sun Feb 2 , 2025
ग्वालियर। माधव विधि महाविद्यालय एवं शोध केंद्र की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओ ने हनुमान चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर स्वास्थ्य हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जिसमें 60 से अधिक स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाएं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नीति पांडे उपस्थित थे। Facebook Share on […]

You May Like