पन्ना के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश राजाराम भारती को हाई कोर्ट ने किया निलंबित

जबलपुर। हाई कोर्ट ने पन्ना के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश राजाराम भारती को निलंबित कर दिया है। पन्ना के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश की जिम्मेदारी अस्थाई तौर पर विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुशवाह को सौंपी गयी है। इससे पूर्व हाई कोर्ट ने दमोह के जिला सत्र न्यायाधीश हितेंद्र सिंह सिसोदिया के विरूध्द निलंबन करने की कार्रवाई थी। दोनों जिला सत्र न्यायाधीश के निलंबनों की वास्तविक वजह की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है।

सूत्रों के अनुसार पन्ना कलेक्टर द्वारा अवैध खनन मामले में एक अरब से अधिक का जुर्माना लगाने के आदेश को निरस्त करने के संबंध में उक्त कार्यवाही की गयी है। पूर्व में पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने मेसर्स डायमंड स्टोन क्रशर के मालिक कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित पर अवैध खनन मामले में एक अरब से अधिक का जुर्माना अधिरोपित किया था। यह कार्रवाई उप संचालक खनिज प्रशासन और गुनौर के एसडीएम की जांच रिपोर्ट में गिट्टी के अवैध खनन की शिकायत को गंभीरता से लेकर की गई थी। दीक्षित ने इस कार्रवाई को राजनीतिक दबाव में किए जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने आदेश को चुनौती देते हुए अदालत की शरण ली थी और उन्हें अदालत से राहत मिल गयी थी। हाईकोर्ट की निलंबन कार्यवाही को इस जोडकर देखा जा रहा है। फिलहाल अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी है परंतु हाईकोर्ट परिसर में इस संबंध में चर्चाएं सरगर्म है।

Next Post

प्रमोशन में आरक्षण मामले की सुनवाई जारी, आज फिर होगी

Thu Nov 20 , 2025
जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा व जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ के समक्ष गुरुवार को मध्य प्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से सुप्रीम कोर्ट के संबंधित न्यायदृष्टांत रेखांकित करते हुए अपनी दलीलें पेश की गई। बहस पूरी न […]

You May Like