बस ड्राइवर ने फांसी लगाई

कमरे से मोबाइल और डायरी जब्त

इंदौर: भंवरकुंआ थाना क्षेत्र के पालदा में एक निजी कॉलेज की स्कूल बस चलाने वाले युवक ने घर लौटने के कुछ समय बाद फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के समय उसका छोटा भाई भी कमरे में मौजूद था, पोस्टमार्ट रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस मामले में जांच कर रही है.युवक सतवास का रहने वाला था और इंदौर में किराए के कमरे में छोटे भाई के साथ रहता था.

ड्यूटी से लौटने के बाद उसने भाई से खाना बनाने को कहा और कुछ देर बाद खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. युवक एपीजे अब्दुल कलाम कॉलेज की बस चलाता था, उसकी शादी नहीं हुई थी. छोटा भाई इंदौर में निजी कंपनी में काम करता है, जबकि पिता गांव में किसान हैं. पुलिस ने कमरे से उसका मोबाइल फोन और एक डायरी जब्त कर जांच शुरू कर दी है. शव का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसके बाद परिजन उसे सतवास ले गए

Next Post

नर्मदा एक्सप्रेस में सफर के दौरान युवती लापता, उमरिया में मिला बैग

Sat Aug 9 , 2025
इंदौर: कटनी जा रही 29 वर्षीय युवती नर्मदा एक्सप्रेस में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई. भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन तक कोच में दिखी, इसके बाद गायब हो गई. आखिरी बातचीत सुबह 10.15 बजे हुई, फिर फोन बंद हो गया. उमरिया में उसका बैग मिला, लेकिन वह नहीं मिली। […]

You May Like