कांग्रेस पार्षद दल आयोजित करेगा सदन की समानान्तर बैठक 

जबलपुर। आज नगर निगम मुख्यालय में नेता प्रतिपक्ष कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल की बैठक आयोजित की गई। चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी एवं सचेतक अयोध्या तिवारी की उपस्थिति में पार्षद दल का ध्यानाकर्षित कराते हुये कहा कि धारा 30 की बैठक के संबंध में महापौर, अध्यक्ष एवं संभागीय आयुक्त तक को पत्र देकर अवगत कराया गया कि धारा 30 की बैठक आहूत कराई जाये। इसके अलावा विगत 5 माह व्यतीत होने जाने के पश्चात् भी सामान्य सभा की बैठक आहूत नहीं की गई। महापौर द्वारा सामान्य सभा की बैठक आयोजित न करने से शहर विकास के लिये स्वीकृत होने वाले विकास कार्य पर विराम लगा हुआ है जिससे शहर विकास अवरूद्ध है। विगत 5 माहों में शहर की जनता जल सकंट, जलप्लावन, डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं रूके हुये विकास कार्यो से जूझ रही है । वर्तमान स्थिति में भी डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं परिवहन का कार्य अवरूद्ध गति से चल रहा है। इन 5 माहों में शहर में बढ़ती गंदगी के कारण डेगू, चिकनगुनिया, मलेरिया एवं निमोनिया जैसे रोगों से घर परिवार के लोग परेशान होते रहे हैं। बढ़ते मरीजों के कारण शहर के सरकारी एवं प्राईवेट अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल रहे थे। इन सभी समस्याओं में शहर के महापौर का मौन रहना सदन की बैठक में अभी तक चर्चा न करना समझ से परे हैं ।

वर्ष 2024-25 में बजट पास कराया गया है जिसमें शहर विकास के नाम से 1500 करोड़ का बजट मद रखा गया है । बजट में रखी गई राशि से होने वाले प्रस्तावित विकास कार्यों पर स्वीकृति प्रदान नहीं की जा रही है जिससे यह बजट पूर्णतः झूंठा साबित हो रहा है। इसी प्रकार पार्षद मद की राशि 90 लाख रखी गई है जो एक झुनझुना साबित हो रही है। पर्यावरण के नाम पर शहर के अंदर एक लाख पौधा रोपण किया गया है लेकिन शहर के अंदर एक भी पौधा विकसित दिखाई नहीं दिया जिससे यह साबित होता है कि एक लाख पौधों की राशि भ्रष्टाचार में तबदील हो गई । इसी प्रकार 18 – 20 करोड़ की राशि से लगभग 12 वर्ष पूर्व रमनगरा प्लांट में 52 इंच जी.एफ.आर.पी. लाईन पर बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है । कांग्रेस पार्षद दल की बैठक में तय हुआ है कि नगर सत्ता द्वारा सदन की बैठक न बुलाना बहुमत का खुला दुरूपयोग है एवं जनता की जवाबदारी से बचना साबित हो रहा है जिसको लेकर कांग्र्रेस पार्षद दल 25 नवंबर को दोपहर 02.00 बजे से समानानतर सदन लगाकर इन 5 माहों में जनता को उत्पन्न हुई समस्याओं को लेकर चर्चा कर नगर की भाजपा सत्ता का विरोध किया जायेगा ।

आज आयोजित बैठक में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, सचेतक अयोध्या तिवारी, वकील अंसारी, गुलाम हुसैन, राकेश पाण्डे, गार्गी रामकुमार यादव, मुकीमा याकूब अंसारी, शफीक हीरा, अनुपम जैन, लक्ष्मी लक्ष्मण गोंटिया, कलीम खान, हर्षित यादव, प्रमोद पटेल आदि उपस्थित रहे।

Next Post

विजय नगर पुलिस ने दो लाख का मादक पदार्थ जब्त किया

Thu Nov 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर. विजय नगर पुलिस ने 19.48 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ाई गई ड्रग्स की कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. विजय […]

You May Like