ईएसआई योजना में 20.74 लाख नए कर्मचारी

नयी दिल्ली,26 अक्टूबर (वार्ता) कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में अगस्त 2024 में ईएसआई योजना के तहत 20.74 लाख नए कर्मचारी नामांकित किए गए हैं जिनमें 4.14 लाख महिला कर्मचारी हैं।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने शनिवार को यहां जारी आंकड़ों में बताया कि ईएसआईसी में अगस्त, 2024 में 20.74 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए हैं जो अगस्त 2023 की तुलना में 6.80 प्रतिशत अधिक हैं।

इसी अवधि में 28 हजार 917 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया है।

आंकड़ों से यह पता चलता है कि माह के दौरान जोड़े गए कुल 20.74 लाख कर्मचारियों में से 9.89 लाख कर्मचारी 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं। अगस्त, 2024 में महिला सदस्यों का नामांकन 4.14 लाख रहा है। इसके अलावा, अगस्त, 2024 में कुल 60 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने भी ईएसआई योजना के तहत पंजीकरण कराया है।

Next Post

दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार और हेमंत कटारे पर केस दर्ज

Sat Oct 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *मंत्री रावत का वीडियो शेयर करने पर कार्रवाई; बीजेपी ने बताया छवि बिगाड़ने की कोशिश* श्योपुर। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ श्योपुर जिले के विजयपुर थाने में […]

You May Like