पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों से 17 मोबाइल, 3 कम्प्यूटर 1 लैपटॉप जब्त
इंदौर:एमआईजी पुलिस ने फर्जी एडवाइजरी में शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली गैंक के दो साथियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 मोबाइल, तीन सीपीयू कम्प्यूटर व एक लैपटॉप जब्त किया है. आरोपी निवेश के नाम पर अच्छा मुनाफा दिलाने का बोलकर आम नागरिकों के साथ धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दे रहे थे.एसीपी परदेशीपुरा के दिशा निर्देशों पर एमआईजी थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि एमआईजी क्षेत्र मे यामहा शोरूम के ऊपर श्रीटेक इंटर प्राइसेस एवं जे आर एसोशिएट पर कार्रवाई की है. यहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 मोबाईल, तीन सीपीयू व एक लैपटॉप जब्त किया है.
शनिवार 17 अगस्त को एक फरियादी इमरान ने थाने में पहुंच कर इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामले को जांच में ले कर सायबर सेल की मदद से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की थी. जिसमें उन्होंने अन्य आरोपियों सुखलिया में रहने वाले 30 वर्षीय सुशील पिता ओमप्रकाश पटेल व सनावद के रहने वाले सचिन पिता चंदूलाल बिरला को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बताया था कि बताया की ये इंटरनेट के जरिये शेयर मार्केट मे निवेश करने वाले व्यक्तियों का डाटा कलेक्ट करके उनको फर्जी नाम पते वाली सिमो से कॉल करके शेयर मार्केट मे अच्छा मुनाफा दिलाने के नाम पर अपनी कंपनी मे निवेश करवाते थे और उनके लगाये गए रुपए वापस न करके धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते थे.