इंदौर: द्वारकापुरी पुलिस ने एक बदमाश की जमानत न्यायालय से निरस्त करवाने में सफलता प्राप्त की है. आरोपी आदतन अपराधी हैं, उस पर 12 अपराधिक प्रकरण दर्ज है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 4 आनंद यादव ने बताया कि थाना प्रभारी द्वारकापुरी आशीष सप्रे ने एक टीम गठित की. जिसमें वरिष्ट अधिकारियों द्वारा द्वारकापुरी क्षेत्र में जमानत पर रिहा हुए आदतन अपराधियों की कुंडली तैयार कर उन पर प्रभावी शिकंजा कसने के लिए उनकी जमानत निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.
जिसके तहत द्वारकापुरी थाने के अहीर खेड़ी कांकड में रहने वाला 24 वर्षीय कुख्यात बदमाश नारायण वर्मा उर्फ नारू उर्फ यश पिता उदय वर्मा को पिछले दिनों उच्च न्यायालय से जमानत पर रिहा हो गया था. इसके बाद भी वह क्षेत्र में लोगों के साथ मारपीट व अन्य अपराधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. इस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी की जमानत निरस्त कराने के दिशा निर्देश दिए थे. इस पर द्वारकापुरी पुलिस ने आरोपी की जनामत निरस्ती के कागजात तैयार कर उच्च न्यायालय में पेश किए थे. जहां से उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने आरोपी नारायण वर्मा की जमानत निरस्त करने के आदेश पारित किए.