गोड्डा, 22 मई (वार्ता) कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को ‘जुमलेबाज सरकार’ बताया और लोगों को सरकार से सावधान रहने की अपील की है।
श्रीमती गांधी ने बुधवार को इंडिया गंठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप यादव के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि यदि संविधान बदलना है तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चयन करें। संविधान की रक्षा करने के लिए प्रदीप यादव के चुनाव चिह्न ‘हाथ’ पर बटन दबा कर अपने प्रत्याशी को जिताये। जुमलेबाज सरकार से सावधान। जुमलेबाज सरकार ने भाई राहुल गांधी को सत्य बोलने पर संसद से निकाल दिया।
कांग्रेस महासचिव ने कहा, “ क्या आपके अकांउन्ट में 15 लाख रुपए आए। गरीबों की गरीबी दूर हुई। हमारी सरकार बनेगी तो 25 लाख नौकरी तुरंत दिया जाएगा। जल, जंगल एवं जमीन की रक्षा कांग्रेस नीत सरकार में ही संभव है। अडानी के हाथों अपने देश को गिरवी रखने वाले से देश का विकास संभव नहीं है। प्रदीप ने आपके लिए अडानी से लड़ाई की तो इन्हें जेल में डाल दिया गया।”
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा, “ यदि आप अपने नेता हेमंत सोरेन को जेल से बाहर देखना चाहते हैं। संताल के अस्तित्व को बचाने के लिए प्रदीप यादव के हाथ को मजबूत कीजिए।
महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि गोड्डा लोक सभा में विकास की गंगा देखना चाहते हैं तो इंडिया गठबंधन के सशक्त एवं जुझारू नेता प्रदीप भैया को नेतृत्व में आपना योगदान दे तभी गोड्डा लोक सभा का विकास होगा।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के कल्पना सोरेन, विधायक इरफान अंसारी, राजेश ठाकुर सहित दर्जनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ इंडिया गठबंधन के नेताओं ने एक स्वर से प्रदीप यादव को जीतने की अपील की।