तेजी से जिले में फैल रहा डेंगू, संजय गांधी में 90 मिले पाजिटिव

रीवा: रीवा जिले में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे है. संजय गांधी अस्पताल में बढ़ते डेंगू के मरीजो को लेकर प्रबंधन अलर्ट हो गया है. अक्टूबर माह में डेंगू जैसे लक्षण वाले 837 मीरज पहुंचे. जिसमें 90 पाजिटिव पाए गए और मरीजो की प्लेटलेट्स काफी नीचे थी. जुलाई-अगस्त के अपेक्षा अक्टूबर माह में सबसे ज्यादा डेंगू पाजिटिव मरीज मिले है.गौरतलब है कि मौसम परिवर्तन के साथ संजय गांधी अस्पताल में तेजी से मरीज पहुंच रहे है. सर्दी, जुखाम, बुखार, बदन दर्द से पीडि़त सैकड़ो मरीज प्रतिदिन ओपीडी में पहुंच रहे है. जिसमें से सैकड़ो प्रतिदिन भर्ती हो रहे है. जिले में तेजी से डेंगू फैल रहा है, जिससे बचने की जरूरत है.

जानकारी के मुताबिक जुलाई महीने में डेंगू के 47 मरीज पाजिटिव पाए गए थे. जबकि अगस्त माह में 68 पाजिटिव मिले थे, लेकिन अक्टूबर में सबसे ज्यादा 90 डेंगू पाजिटिव पाए गए. जिसको लेकर संजय गांधी मेडिसिन विभाग सतर्क हो गया है. जुलाई में कम पाजिटिव थे उसके बाद अगस्त में बढ़े और फिर अक्टूबर में यह आकड़ा 90 पहुंच गया. इस समय अस्पताल के मेडिसिन विभाग में मरीजो की लम्बी लाइन लगी है. इसी तरह निजी नर्सिंग होमो में डेंगू पाजिटिव मरीज उपचार के लिये पहुंच रहे है. अकेले अक्टूबर माह में 837 मरीज पहुंचे, जिसमें डेंगू जैसे लक्षण दिख रहे थे. संदेहप्रद मरीजो का टेस्ट कराया गया तो 90 डेंगू पाजिटिव पाए गए और प्लेटलेट्स बहुत गिरी हुई थी. डेंगू के मरीज को ठीक होने में एक सप्ताह से अधिक का समय लग जाता है. डेंगू से बचाव के लिये बेहद जरूरी है कि लोग अपना ध्यान रखे.
90 पाजिटिव डेंगू के मरीज मिले: डा0 इंदुलकर
मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं पूर्व डीन डा0 मनोज इंदुलकर ने बताया कि अक्टूबर माह में 90 डेंगू पाजिटिव मरीज पाए गए है जिनका उपचार किया गया. 837 मरीज पहुंचे थे जिसमें डेंगू जैसे लक्षण दिखाई दे रहे थे जिनकी जांच कराई गई. डा0 इंदुलकर ने बताया कि डेंगू पाजिटिव पाए जाने पर मरीज की प्लेटलेट्स बहुत नीचे आ जाती है और स्वस्थ होने में सप्ताह भर से अधिक का समय लग जाता है. मच्छर से बचे और मच्छरदानी लगाकर सोए, साफ पानी का उपयोग करे.
डेंगू में दिखते है इस तरह के लक्षण
मच्छरों से बचाव के लिए पूरे बाहं के कपड़े पहनें तथा सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें. किसी भी तरह का तेज बुखार आने, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होने, सर दर्द होने एवं शरीर पर लाल चकत्ते पडऩा डेंगू के लक्षण हैं. इस तरह का लक्षण दिखाई देने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क कर उचित उपचार करायें. समय पर उपचार कराने से डेंगू एवं चिकनगुनिया से पूरी तरह बचाव होता है. मौसम के संक्रमण काल में मच्छर तेजी से पनपते हैं. मच्छरों के कारण मलेरिया, डेंगू तथा चिकनगुनिया रोगों का प्रकोप होता है. डेंगू तथा चिकनगुनिया का प्रकोप एडीज मच्छरों के काटने से होता है. यह मच्छर साफ पानी में पनपता है.

Next Post

कलचुरि सेना ने 5001 दीपों से रोशन किया सहस्रबाहु सेतु

Fri Nov 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like