इंदौर: सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार देर रात एक कलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया. आग लगते ही फैक्ट्री परिसर में जोरदार धमाकों की आवाजें गूंज उठीं, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही लक्ष्मीबाई नगर, सांवेर रोड, पीथमपुर, महू, बेटमा और देपालपुर से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया. फायर ब्रिग्रेड की 10 से ज्यादा गाड़ियों के साथ 95 टैंकरों से अब तक आग पर काबू पाया जा रहा है. आग इतनी भीषण थी कि एसडीआरएफ की टीम तक को बुलाना पड़ा. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
फायर ब्रिगेड सब इंस्पेक्टर जीतसिंह हुड्डा ने बताया कि रात करीब 3 बजे एमपीडी नामक फैक्ट्री से आग की सूचना मिली थी. यह फैक्ट्री कलर बनाने का काम करती है, जिसमें बड़ी मात्रा में ज्वलनशील केमिकल्स का उपयोग होता है. इन्हीं केमिकल्स की वजह से अंदर रखे ड्रमों में लगातार धमाके होते रहे, जिससे आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि नगर निगम की ओर से जेसीबी मशीन मंगवाकर दीवारें तोड़नी पड़ीं ताकि अंदर तक पानी डाला जा सके. आग बुझाने में नगर निगम की 9 फायर फाइटर गाड़ियां और करीब 90 पानी के टैंकर लगाए गए.
इसके अलावा पीथमपुर से फोम की पांच गाड़ियां और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर बुलाना पड़ा था. रातभर चले अभियान के बाद भी मंगलवार सुबह तक फैक्ट्री के कुछ हिस्सों से धुआं उठता रहा. हालाकि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग के कारण बड़ी मात्रा में केमिकल्स और कच्चा माल जलकर खाक हो गया है. जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी पूरी रात मौके पर मौजूद रहे. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
