दतिया में करंट लगने से भतीजे और ताऊ की दर्दनाक मौत

दतिया। ग्राम थरेट में खेत में पानी देते वक्त भतीजे और ताऊ की एक साथ करंट लगने से मौत हो गई। दोपहर में पानी देते वक्त हिमांशु और उसके ताऊ प्रहलाद शर्मा की करंट लगने से जान चली गई। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत होने से कस्बे में मातम छा गया है। थरेट पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Next Post

सहायक शिक्षक संतोष कुमार अग्निहोत्री हुए सेवानिवृत।

Tue Jan 21 , 2025
ग्वालियर। सहायक शिक्षक संतोष कुमार अग्निहोत्री का विदाई समारोह शासकीय माध्यमिक विद्यालय जलालपुर ग्वालियर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य जे.सी.प्रजापति थे। अध्यक्षता नोडल प्रभारी जगदीश अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व बी.आर.सी.सी. मुरार राकेश कंचन, मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ कांग्रेस के उप-प्रांताध्यक्ष रविंद्र […]

You May Like