ब्रिस्बेन, 01 जनवरी (वार्ता) नोवाक जोकोविच और निक किर्गियोस की जोड़ी बुधवार को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के पुरुष युगल के क्वार्टरफाइनल में निकोला मेकटिक और माइकल वीनस से हार का सामना करना पड़ा।
एक घंटे और 48 मिनट तक चले मुकाबले में निकोला मेकटिक और माइकल वीनस ने नोवाक जोकोविच और निक किर्गियास की जोड़ी को 6-2 3-6, 10-8 से हराया।
पहला सेट 6-2 से हराने के बाद जोकोविच और किर्गियोस की जोड़ी ने दूसरा सेट 6-3 से जीता और मैच को अखिरी गेम तक ले गये। निकोला मेकटिक और माइकल वीनस ने जोकोविच की गलती फायदा उठाते हुए तीसरा सेट 10-8 से जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
