जोकोविच और किर्गियोस की जोड़ी ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के क्वार्टरफाइनल में हारी

ब्रिस्बेन, 01 जनवरी (वार्ता) नोवाक जोकोविच और निक किर्गियोस की जोड़ी बुधवार को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के पुरुष युगल के क्वार्टरफाइनल में निकोला मेकटिक और माइकल वीनस से हार का सामना करना पड़ा।

एक घंटे और 48 मिनट तक चले मुकाबले में निकोला मेकटिक और माइकल वीनस ने नोवाक जोकोविच और निक किर्गियास की जोड़ी को 6-2 3-6, 10-8 से हराया।

पहला सेट 6-2 से हराने के बाद जोकोविच और किर्गियोस की जोड़ी ने दूसरा सेट 6-3 से जीता और मैच को अखिरी गेम तक ले गये। निकोला मेकटिक और माइकल वीनस ने जोकोविच की गलती फायदा उठाते हुए तीसरा सेट 10-8 से जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

Next Post

35वीं सीनियर तलवारबाजी चैंपियनशिप में दूसरे दिन हरियाणा आगे

Thu Jan 2 , 2025
कन्नूर, (वार्ता) 35वीं सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन बुधवार को तीन व्यक्तिगत श्रेणियों के पूरा होने के बाद हरियाणा एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर तथा मणिपुर एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा। आज यहां मुंडयाद […]

You May Like