नेशनल लोक अदालत को लेकर प्रधान जिला न्यायाधीश ने ली न्यायाधीशों की बैठक

ग्वालियर: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 8 मार्च को संपूर्ण भारत के साथ ग्वालियर जिले में भी इस साल की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। नेशनल लोक अदालत के आयोजन को लेकर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर पी सी गुप्ता ने जिला मुख्यालय के न्यायाधीशों की बैठक ली। इस बैठक में तहसील न्यायालय के न्यायाधीशगण वर्चुअल रूप से शामिल हुए।

प्रधान न्यायाधीश गुप्ता ने इस अवसर पर न्यायाधीशगणों को व्यक्तिगत रूचि लेकर नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश दिए। नेशनल लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के लंबित एवं पूर्व वाद प्रकरणों का निराकरण किया जाना है।बैठक में विशेष न्यायाधीश प्रमोद कुमार सिंह, जिला न्यायाधीश एवं नेशनल लोक अदालत समन्वयक श्री ए पी एस चौहान सहित समस्त न्यायाधीश उपस्थित रहे।

नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैंक, विद्युत, बीएसएनएल, नगर निगम, बीमा कंपनियों के अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ भी निरंतर प्रिसिटिंग बैठक की जा रही हैं। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने पक्षकारों से अपील की है कि वे अपने मामले अधिक से अधिक संख्या में नेशनल लोक अदालत के समक्ष प्रस्तुत करवाकर नेशनल लोक अदालत के लिए प्रावधनित छूट का लाभ प्राप्त करें।

Next Post

पूर्वी लेबनान में इज़रायली ड्रोन हमले में 6 की मौत

Sun Feb 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेरूत, 09 फरवरी (वार्ता) लेबनान की पूर्वी बेका घाटी में एक शहर के पास अल-शारा इलाके को निशाना बनाकर किए गए इजरायली ड्रोन हमले में शनिवार को छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल […]

You May Like

मनोरंजन