पूर्वी लेबनान में इज़रायली ड्रोन हमले में 6 की मौत

बेरूत, 09 फरवरी (वार्ता) लेबनान की पूर्वी बेका घाटी में एक शहर के पास अल-शारा इलाके को निशाना बनाकर किए गए इजरायली ड्रोन हमले में शनिवार को छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) ने यह जानकारी दी।

एनएनए ने यह भी बताया कि इजरायली युद्धक विमान दक्षिणी लेबनान के ऊपर गहन मध्य-ऊंचाई वाली उड़ानें संचालित कर रहे थे, जबकि इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में सीमा क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र में स्थित अदैसेह गांव में विस्फोट अभियान चलाया।

एनएनए के अनुसार जैसे ही तनाव बढ़ा पश्चिमी और मध्य दक्षिणी लेबनान में कई नगर पालिकाओं ने निवासियों, पत्रकारों और आगंतुकों को इजरायली बलों द्वारा छोड़ी गई बारूदी सुरंगों की उपस्थिति के बारे में चेतावनी जारी की, जिनमें से कुछ को नागरिकों को निशाना बनाने वाले जाल में बदल दिया गया था।

कुछ घंटों बाद, इज़रायली सेना ने कहा कि उसकी वायु सेना ने बेका घाटी में हिज़्बुल्लाह के ठिकाने पर हमला किया है।

Next Post

इंदौर पुलिस का बड़ा अभियान: 1253 बदमाशों की जांच, 630 पर कार्रवाई

Sun Feb 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: शहर में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ इंदौर पुलिस का कड़ा अभियान जारी है। बीती रात पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया, जिसमें 1253 बदमाशों को चेक किया गया और 630 अपराधियों पर वैधानिक […]

You May Like

मनोरंजन