खतरनाक जर्जर मकान गिराया

इंदौर:वर्षा पूर्व खतरनाक व जर्जर मकान हटाने के तहत की जा रही कार्रवाई में शनिवार को भवन गिराने की कार्रवाई की गई.उल्लेखनीय है कि आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा वर्षा पूर्व जनहित में खतरनाक व जर्जर मकान हटाने के निर्देश दिए गए है.

भवन अधिकारी गीतेश तिवारी ने बताया कि निर्देश के क्रम में आज जोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 55 में रामरतन अग्रवाल, अतुल अग्रवाल एवं अन्य का 13/1 छोटी ग्वालटोली का खतरनाक व जर्जर मकान हटाने की कार्रवाई की गई. मौके पर अपर आयुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी गीतेश तिवारी, भवन निरीक्षक निशांत चिश्ती रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याण एवं अन्य उपस्थित थे.

Next Post

धोखाधड़ी और बेरोजगारी से परेशान कर्मचारी ने तोड़ा दम

Sun May 25 , 2025
इंदौर: एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने बेरोजगारी व धोखाधड़ी से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टंम के लिए अस्पताल भेज जांच शुरु की.50 वर्षीय जितेंद्र मालवीय की शुक्रवार को तो दोपहर एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान […]

You May Like