ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज लेन के लिए 450 करोड़ आवंटित, अप्रैल 2026 से यात्रा संभव

श्योपुर: ट्रेन से ग्वालियर-श्योपुर के 190 किमी के सफर में अब सिर्फ 3.30 घंटे लगेंगे। वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए बजट में झांसी मंडल को अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए 2344.39 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है। बजट में ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज लाइन के लिए 450 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है।इस बजट से कैलारस से श्योपुर तक 135 किमी रेल लाइन का बचा हुआ काम पूरा किया जाएगा। रेलवे ने मार्च 2026 तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। 6 साल के इंतजार के बाद यात्री ग्वालियर से श्योपुर तक यात्री ट्रेन से सीधे सफर कर सकेंगे। ग्वालियर से श्योपुर तक 190 किमी के सफर में 3.30 घंटे लगेंगे।

ग्वालियर से कैलारस तक 65 किमी रेल लाइन में ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। जबकि कैलारस से सबलगढ़ तक 29 किमी रेल लाइन का काम मार्च 2025 तक पूरा हो जाएगा। वीरपुर से सिरौनी तक 36 किमी रेल लाइन का काम नवंबर 2025 तक पूरा होगा। जबकि सिरौनी से श्योपुर तक 33 किमी रेल लाइन का काम मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे 10 हजार यात्रियों का हर दिन ग्वालियर आना जाना आसान हो जाएगा।

Next Post

गाजा में दुनिया भर के लोग रह सकेंगे: ट्रम्प

Wed Feb 5 , 2025
वाशिंगटन, 05 फरवरी (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि गाजा पट्टी के विकास में अपार संभावनायें हैं, भविष्य में दुनिया भर के लोग वहां रह सकेंगे। श्री ट्रम्प ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ मुझे लगता है […]

You May Like