ग्वालियर। सहायक शिक्षक संतोष कुमार अग्निहोत्री का विदाई समारोह शासकीय माध्यमिक विद्यालय जलालपुर ग्वालियर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य जे.सी.प्रजापति थे। अध्यक्षता नोडल प्रभारी जगदीश अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व बी.आर.सी.सी. मुरार राकेश कंचन, मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ कांग्रेस के उप-प्रांताध्यक्ष रविंद्र त्रिपाठी, जलालपुर पूर्व सरपंच मीरा लोधी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य जे.सी. प्रजापति ने अग्निहोत्री के कार्य कुशलता एवं कार्य व्यवहार को याद किया और उनके स्वास्थ्य तथा खुशहाल जीवन बिताने की मंगलकामनाओं के साथ सम्मानित विदाई दी।
वहीं सहायक शिक्षक संतोष कुमार अग्निहोत्री को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच चंद्रशेखर यादव, दीपक बाजपेई, शशि तोमर, महेंद्र यादव, मोहन श्रीवास्तव, शारदा सिकरवार, सुनीता पाठक, रीना, एवं जन शिक्षा केंद्र के समस्त विद्यालयों के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।