समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करें

सिंगरौली। जिले के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री और सिंगरौली की प्रभारी मंत्री सम्पतिया उईके ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने निर्माण कार्यों की समय सीमा और गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन और पूर्ण कार्यों का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों से कराया जाए।

बैठक में एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक की अनुपस्थिति पर मंत्री ने नाराज़गी जाहिर की और उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि सड़कों की खराब स्थिति से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ती है, इसलिए समय पर मरम्मत अनिवार्य है।

नल जल योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 तक हर घर में नल कनेक्शन से शुद्ध पेयजल पहुंचे। थर्ड पार्टी मूल्यांकन, हैंडपंप सुधार, टोल फ्री नंबर, और मैदानी अमले की तैनाती के निर्देश भी दिए।

साथ ही उन्होंने स्वच्छता रैंकिंग में सुधार, स्मार्ट सिटी मास्टर प्लान, और जल स्रोतों में क्लोरीन दवा छिड़काव सुनिश्चित करने को कहा। मंत्री ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और सहकारिता विभागों की भी समीक्षा की।

Next Post

ईस्ट बंगाल ने दागे पांच गोल, साउथ यूनाइटेड एफसी को हराकर डूरंड कप की शानदार शुरुआत की

Wed Jul 23 , 2025
कोलकाता, 23 जुलाई (वार्ता) 16 बार की चैंपियन इमामी ईस्ट बंगाल एफसी ने अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत करते हुए डूरंड कप के ग्रुप ए मुकाबले में पदार्पण करने वाली साउथ यूनाइटेड एफसी को 5-0 से करारी शिकस्त दी। विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में खेले गए इस मुकाबले में ईस्ट […]

You May Like