ब्राज़ील में छोटे विमान दुर्घटना में 2 की मौत

साओ पाउलो, 16 फरवरी (वार्ता) ब्राजील के दक्षिणपूर्वी साओ पाउलो राज्य के एक ग्रामीण कस्बे में शनिवार को एक छोटा विमान गन्ने के खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अग्निशमन विभाग ने यह जानकारी दी।

विमान पास के हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने के बाद क्वाड्राहाड शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।

अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता द्वारा उद्धृत प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान ने आपातकालीन लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन गन्ने के बागान से टकराते ही उसमें विस्फोट हो गया।

यह दुर्घटना 7 फरवरी की घटना के बाद हुई है, जब एक निजी जेट साओ पाउलो में एक व्यस्त सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, यात्री बसों से टकरा गया और उसमें सवार दोनों लोगों की मौत हो गई।

ब्राज़ीलियाई टीवी चैनल ‘ग्लोबोन्यूज़’ की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में अब तक ब्राज़ील में सात विमानन दुर्घटनाओं में 12 मौतें दर्ज की गई हैं।

Next Post

पश्चिमी माली में सोने की खदान ढहने से 48 लोगों की मौत

Sun Feb 16 , 2025
बामकाओ, 16 फरवरी (वार्ता) पश्चिमी माली में शनिवार को एक “अवैध रूप से संचालित सोने के खनन स्थल” के ढह जाने से कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई। जिनमें से अधिकांश महिलाएं है। मामले की लगातार जानकारी रख रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी। यह त्रासदी कायेस […]

You May Like