WCL अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लगी आग से मचा हड़कंप

सारनी। आइसोलेशन वार्ड में लगी आग कारण अज्ञात है बड़ी दुर्घटना होने से टली, समय रहते आग पर पाया काबू।

वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शनिवार को दिन में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग धीरे-धीरे फैलते हुए चार से पांच बेडों के गद्दों तक पहुंच गई, जिससे पूरा वार्ड धुएं से भर गया और अस्पताल परिसर में हड़कंप की स्थिति बन गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया गया। समय रहते की गई इस कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई। हालांकि आग की चपेट में आने से आइसोलेशन वार्ड में रखे बिजली के कुछ उपकरण जलकर खाक हो गए।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। गनीमत रही कि घटना के दौरान कोई मरीज या कर्मचारी घायल नहीं हुआ। आग लगने की सूचना पर अस्पताल प्रशासन ने तुरंत एहतियाती कदम उठाए और मरीजों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया।

इस विषय पर जानकारी लेने के लिए जी.एम. लक्ष्मीकांत महापात्र से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, किंतु उनकी व्यस्तता के कारण बातचीत नहीं हो सकी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जांच के निर्देश जारी किए हैं।समय पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने दिखाई तत्परता, बड़ी जनहानि से बचा अस्पताल।

Next Post

नाली से गुजर रही पाइप लाइन कई बार सप्लाई में आता है गंदा और दुर्गंधयुक्त पानी 

Sat Oct 11 , 2025
ब्यावरा। नगर में पेयजल सप्लाई के दौरान कई जगह पर गंदा, मटमैला और दुर्गंधयुक्त पानी आता है. कई जगह पेयजल सप्लाई लाइन नाली, नाले से होकर गुजर रही है, जिससे गंदा पानी लाइन में पहुंच जाता है. ऐसे ही हालत राजगढ़ रोड स्थित शासकीय कॉलेज के सामने देखे जा सकते […]

You May Like