
ब्यावरा। नगर में पेयजल सप्लाई के दौरान कई जगह पर गंदा, मटमैला और दुर्गंधयुक्त पानी आता है. कई जगह पेयजल सप्लाई लाइन नाली, नाले से होकर गुजर रही है, जिससे गंदा पानी लाइन में पहुंच जाता है.
ऐसे ही हालत राजगढ़ रोड स्थित शासकीय कॉलेज के सामने देखे जा सकते है. रोड पर टर्न के यहां पेयजल सप्लाई लाईन बड़ी नाली से होकर गुजर रही है. अनेक बार नाली का गंदा पानी पेयजल सप्लाई लाइन के आसपास भरा हुआ देखा जा सकता है. कई बार राजगढ़ रोड क्षेत्र में पेयजल सप्लाई के दौरान मटमैला और दुर्गंधयुक्त पानी आता है. जिसको लेकर कई बार नागरिकों द्वारा नपा के जिम्मेदारों को इससे अवगत कराया जा चुका है.
