आईफोन के दाम में छूट देने के नाम पर साइबर ठगी

जबलपुर: विजय नगर स्थित क्रोमा सेंटर पर आईफोन में छूट दिलाने का झांसा देकर युवक से 98 हजार रुपए की साइबर ठगी हुई। करन खुराना निवासी बिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आठ अगस्त को परवेज नाम से ट्रूकॉलर पर कॉल आया था।

बाद में कॉल करने पर खुद को क्रोमा सेंटर से जुड़ा बताकर मोबाइल खरीदने की बात कही गई। कर्मचारी श्वेता तिवारी और सोमिन जैन के कहने पर युवक ने दिए गए क्यूआर कोड पर राशि भेज दी, पर मोबाइल नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Next Post

बदला लेने मंगेतर को सुनाई झूठी कहानी, तुड़वाई शादी

Fri Aug 22 , 2025
सिरफिरे के खिलाफ FIR जबलपुर: दोस्त से बदला लेने एक सिरफिरे ने उसकी बहन की शादी तुड़वा दी। युवती के मंगेतर को फोन करते हुए युवती को चरित्रहीन बताते हुए झूठी कहानी सुनाई। इसके बाद उनका रिश्ता टूट गया। सिरफिरा युवती की दो शादी तुड़वा चुका है। हनुमानताल पुलिस ने […]

You May Like