बदला लेने मंगेतर को सुनाई झूठी कहानी, तुड़वाई शादी

सिरफिरे के खिलाफ FIR
जबलपुर: दोस्त से बदला लेने एक सिरफिरे ने उसकी बहन की शादी तुड़वा दी। युवती के मंगेतर को फोन करते हुए युवती को चरित्रहीन बताते हुए झूठी कहानी सुनाई। इसके बाद उनका रिश्ता टूट गया। सिरफिरा युवती की दो शादी तुड़वा चुका है। हनुमानताल पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक हनुमानताल निवासी एक युवती की शादी इंदौर में एक युवक के साथ तय हुई थी।

सगाई हो गई थी। युवती के भाई का दोस्त आजाद खान निवासी सदर, था। दोनों की दोस्ती में किसी बात को लेकर दरार आ गई थी जिसके बाद से आजाद अपने दोस्त से रंजिश रखने लगा। जिसके चलते उसने युवती के मंगेतर को फोन कर दोस्त की बहन को चरित्रहीन बताया और उनका रिश्ता तुड़वा दिया। इसके बाद जब युवती की कटनी में युवती की सगाई हुई तो उसने फिर से उसका रिश्ता तुड़वा दिया। पीडि़ता ने अब रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Next Post

कलेक्ट्रेट के सामने चाकू अड़ाकर लूट

Fri Aug 22 , 2025
जबलपुर:ओमती थाना अंतर्गत कलेक्ट्रेट के सामने चाकू अड़ाकर मोबाइल, नगदी लूट की वारदात हुर्ई। सूत्रों के मुताबिक बिलहरी निवासी अमर विनोदिया कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास पहुंचे तो तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया इसके बाद चाकू अड़ाकर अमर का मोबाइल, नगदी रूपए छीन लिए। इसके बाद धमकाते हुए फरार हो […]

You May Like