सिरफिरे के खिलाफ FIR
जबलपुर: दोस्त से बदला लेने एक सिरफिरे ने उसकी बहन की शादी तुड़वा दी। युवती के मंगेतर को फोन करते हुए युवती को चरित्रहीन बताते हुए झूठी कहानी सुनाई। इसके बाद उनका रिश्ता टूट गया। सिरफिरा युवती की दो शादी तुड़वा चुका है। हनुमानताल पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक हनुमानताल निवासी एक युवती की शादी इंदौर में एक युवक के साथ तय हुई थी।
सगाई हो गई थी। युवती के भाई का दोस्त आजाद खान निवासी सदर, था। दोनों की दोस्ती में किसी बात को लेकर दरार आ गई थी जिसके बाद से आजाद अपने दोस्त से रंजिश रखने लगा। जिसके चलते उसने युवती के मंगेतर को फोन कर दोस्त की बहन को चरित्रहीन बताया और उनका रिश्ता तुड़वा दिया। इसके बाद जब युवती की कटनी में युवती की सगाई हुई तो उसने फिर से उसका रिश्ता तुड़वा दिया। पीडि़ता ने अब रिपोर्ट दर्ज कराई है।
