जॉर्डन ने इलाज के लिए गाजा से बीमार बच्चों के 13वें जत्थे को निकाला

अम्मान, 22 अक्टूबर (वार्ता) जॉर्डन के सशस्त्र बलों (जेएएफ) ने बुधवार को ‘जॉर्डन चिकित्सा गलियारे’ पहल के तहत गाजा पट्टी से बीमार बच्चों के 13वें जत्थे को निकाला।
जेएएफ ने बताया कि इस जत्थे में 12 मरीज और 38 उनके साथी शामिल हैं। बीमार लोगों को जॉर्डन के स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन के समन्वय में जॉर्डन के अस्पतालों में इलाज किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करना और उनकी मानवीय पीड़ा को कम करना है। जॉर्डन ने मार्च में इसकी शुरुआत के बाद से गाजा से 799 लोगों को गाजा पट्टी से निकाला है, जिनमें 232 मरीज और 567 उनके साथी शामिल हैं। इन लोगों को चिकित्सा देखभाल के लिए ज़मीन और हवाई मार्ग से जॉर्जन पहुंचाया गया है।
जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने फरवरी में घोषणा की थी कि जॉर्डन गाजा से 2,000 फ़िलिस्तीनी बच्चों को इलाज के लिए लाने के लिए तैयार है।

Next Post

कैमरून में 27 अक्टूबर को घोषित होंगे राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे

Thu Oct 23 , 2025
याउंडे, 23 अक्टूबर (वार्ता) कैमरून में राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम नतीजे मतदान के 15 दिन बाद सोमवार को घोषित किए जायेंगे। इसकी घोषणा कैमरून की संवैधानिक परिषद ने बुधवार शाम की।परिषद के अनुसार, विजेता की घोषणा से पहले राजधानी याउंडे में एक समारोह के दौरान सभी 31,653 मतदान केंद्रों के […]

You May Like