भयावह बीमारी के रूप में पनप रहा लव जिहाद

ग्वालियर:माधव विधि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने समाज में गंभीर बीमारी की तरह फैल रहे लव जिहाद विषय पर नुक्कड़ नाटक किए।विद्यार्थियों ने लव जिहाद विषय पर जागरूक करते हुए सचेत रहने एवं अपने चारों तरफ लव जिहाद जैसी किसी भी गतिविधि को देखने पर तुरंत प्रतिकार करने का आवाहन किया।

छात्र छात्राओं ने बताया कि किस प्रकार से एक समुदाय के कुछ लोग अपना नाम एवं पहचान छुपाकर स्वयं को हिन्दू बताकर हिन्दू एवं अन्य समुदाय की महिलाओं को झूठे प्रेम जाल में फँसाते हैं और वे इस प्रकार के छूट का स्वांग तब तक रचते हैं जब तक वे उस महिला की मानसिकता को स्वयं के धर्म के अनुसार परिवर्तित न कर लें उसके उपरांत या तो स्वयं ही अपनी असली पहचान उजागर कर देते हैं।

लव जिहाद रोकना हम सब का ज़िम्मेदार नागरिक होते हुए कर्तव्य बनता है।यह कार्यक्रम माधव विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ निति पांडेय के नेतृत्व एवं महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक श्रीमती शीतल जैन के संयोजन में कराया गया। कार्यक्रम के छात्र संयोजक अंशिका सिंह चौहान और शिवम लोधी रहे।

Next Post

सड़क दुर्घटना में अज्ञात व्यक्ति की मौत

Wed May 21 , 2025
दमोह:जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुम्मेर ढाबा के आगे एक किसी वाहन की टक्कर लगने से अज्ञात बाइक युवक की घटना स्थल पर मौत हो जाने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर थाना प्रभारी नोहटा अरविंद सिंह, एएसआई विजय चौबे, प्रधान आरक्षक […]

You May Like