जहर खाने से युवक की मौत

जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में जहर खाने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से सूचना मिली कि करन गिरानिया 47 वर्ष निवासी ग्राम उर्दुआ खुर्द थाना पनागर का अज्ञात वस्तु के सेवन करने से सीएचसी पनागर से रेफर होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्र्ती कराया गया था दौरान उपचार के करन गिरानिया की मौत हो गई।

Next Post

कार की टक्कर से तीन श्रमिक घायल

Fri Feb 28 , 2025
जबलपुर। कटंगी थाना अंतर्गत रानी अवन्ती बाई लोधी भवन के सामने शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने तीन श्रमिकों को टक्कर मार चोटें पहुंचा दी। पुलिस के मुताबिक अनिकेत लोधी 18 वर्ष निवासी मानपुरा हटा जिला दमोह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि श्रीकांत झारिया, अरविन्द कुमार, शिव सिंह लोधी, […]

You May Like