
जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में जहर खाने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से सूचना मिली कि करन गिरानिया 47 वर्ष निवासी ग्राम उर्दुआ खुर्द थाना पनागर का अज्ञात वस्तु के सेवन करने से सीएचसी पनागर से रेफर होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्र्ती कराया गया था दौरान उपचार के करन गिरानिया की मौत हो गई।
