इंदौर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित निर्वाचन भवन में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों की व्यवस्था को देखा.
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी भी ली. इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर राजेंद्र सिंह रघुवंशी, राजनीति दल प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचन प्रकोष्ठ के नगर संयोजक मनोहर मेहता सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
