आदिवासी लोकगीतों का बंधा समा, इटली, स्वीडन से आए विदेशी मेहमान भी लगे झूमने

० विंध्य इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के समापन के बाद हुआ सीधी लोक रंजन भ्रमण का कार्यक्रम

नवभारत न्यूज

सीधी 11 जनवरी। गुदुम बाजा की धुम धुम के बीच देशी विदेशी मेहमानों का स्वागत और फिर श्रृंगार रस के करमा गीत पर नाचते गाते लोक कलाकार… ऐसे में मेहमानों के कदम भी कहां रुकने वाले थे। थिरकते पांवों में कुछ ही देर में पूरा जोश आ गया और माहौल एक बड़े उत्सव में तब्दील हो गया।

इंद्रावती लोक कला ग्राम बकवा में सुबह से शाम के बीच का समय और मौका था। विंध्य इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के समापन के बाद सीधी लोक रंजन भ्रमण कार्यक्रम का। आदिवासी लोकगीतों ने शुक्रवार को गांव में ऐसा समा बांधा कि देशी मेहमानों संग इटली, स्वीडन से आए विदेशी मेहमान भी झूमने लगे। देश के अलग-अलग राज्यों से आए फिल्मकार और आर्टिस्ट भी खुद को नहीं रोक पाए। लोक कलाकारों के साथ भी उन्होंने भी खूब आनंद लिया।

जिले के वैष्णवी गार्डन से युवाओं संग मेहमानों का जत्था बकवा पहुंचा तो ग्रामवासियों ने जानी मानी लेखिका गीताश्री, बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अविनाश दास, बाल फिल्म निर्देशिका देवयानी अनंत, रैप स्टार अंकित, निलेश कुमार और अन्य अतिथियों को टीका लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया।

रोशनी प्रसाद और नीरज कुंदेर ने कहा कि विदेशी मेहमानों को लोककलाओं और कलाकारों से मुखातिब कराना उनके लिए और सीधी रंगमंच परिवार के लिए गौरव की बात है। प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि विदेशी मेहमान सीधी के आवभगत से काफी खुश हुए और जिलेवासियों का धन्यवाद किया। तमाम प्रस्तुतियों के बाद मेहमानों और स्थानीय युवाओं ने वनभोज का आनंद लिया और आदिवासी क्षेत्र के व्यंजनों का स्वाद चखा। मौके पर समाजसेवी डॉ.अनूप मिश्रा, गौरव अवधिया, रजनीश जायसवालए राकेश जायसवाल ने भी कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

००

गोंडी लाठी नृत्य और शैला नृत्य का प्रदर्शन

नन्हे घासी, शिवानंद कोल, कुसुम कली, किरण कली, लल्लू सिंह और अन्य कलाकारों के संयोजन में अहीर लाठी नृत्य, गोंड सैला नृत्य का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नन्हे घासी, रावेंद्र सिंह, छोटेलाल साकेत, बुद्धसेन यादव और बंशलाल घासी के संयोजन में प्रस्तुतियां हुई। इसके बाद करमा नृत्य, अहिराई लाठी नृत्य, चमरौहीं नृत्य की प्रस्तुति हुई। सभी लोक कलाकारों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी और अतिथियों का मन मोह लिया।

००

लोक प्रस्तुति देख हतप्रभ रह गए विदेशी मेहमान

मेहमानों ने भी यहां खूब कमर हिलाया। खासकर विदेशी मेहमानों के लिए ये पहला अवसर था जब वे इन लोक कलाओं से वाकिफ हो रहे थे। प्रस्तुति देख सभी हतप्रभ थे। इस लोक भ्रमण कार्यक्रम में बतौर अतिथि इटली से आए क्रिस्टियानो इस्पसातो ने इंदौर और खैरागढ़ से आए युवा छात्रों और कलाकारों के साथ ठुमके लगाए। बैंगलोर से गौरी श्रीनिवास, कोलकाता से सोमनाथ मंडल और अवंतिका के अलावा और भी लोगों ने आनंद लिया।

०००००००००००००००

Next Post

देश के गौरवशाली इतिहास को अंग्रेजो के चटुकार इतिहासकारो ने नही लिखा: कैलाश

Sat Jan 11 , 2025
कलेक्ट्रोरेट दफ्तर के बैढ़न के समीप जुड़वा तालाब में स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का मंत्री नगरीय विकास एवं आवास ने समारोह में किया अनावरण नवभारत न्यूज सिंगरौली 11 जनवरी। महाराणा प्रताप की वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम और दृढ़ प्रण के लिए उनका नाम इतिहास में अमर है। […]

You May Like