फिलिस्तीन के पांच लाख विस्थापित नागरिक गाजा वापस लौटे

गाजा, 30 जनवरी (वार्ता) फिलिस्तीन के पांच लाख से अधिक विस्थापित नागरिक पिछले 72 घंटों के दौरान गाजा वापस लौटे हैं।

हमास की ओर से संचालित मीडिया कार्यालय ने बुधवार को कहा, “पिछले 72 घंटों में पांच लाख से अधिक विस्थापित फिलिस्तीनी दक्षिणी और मध्य प्रांतों से अल-रशीद और सलाह अल-दीन सड़कों के जरिये गाजा और उत्तरी प्रांतों में लौट आए हैं।” यह निर्णय सोमवार को इजरायल की ओर से फिलिस्तीनी नागरिकों को गाजा के उत्तरी हिस्से में लौटने की अनुमति देने के बाद लिया गया, जो कि हमास के साथ एक युद्धविराम समझौते के तहत हुआ। इस युद्धविराम ने 15 महीने तक चले संघर्ष पर विराम लगाया।

हमास के सशस्त्र विंग, अल-कस्साम ब्रिगेड ने गुरुवार को तीन इजरायली बंदियों को रिहा करने का ऐलान किया है। इसके बदले में इजरायल 110 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, अस्पतालों ने पिछले 24 घंटों में 63 शव प्राप्त किए हैं। इनमें से 59 मलबे से निकाले गए, दो लोगों की चोटों के कारण मौत हुई, और दो मौतें अन्य कारणों से हुईं।

गौरतलब है कि सात अक्टूबर 2023 के बाद से मृतकों की संख्या बढ़कर 47,417 हो गई है और 111,571 लोग घायल हुए हैं।

Next Post

सीरियाई सैन्य प्रशासन ने अल-शरा को अंतरिम राष्ट्रपति किया नियुक्त

Thu Jan 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमिश्क, 30 जनवरी (वार्ता) सीरिया के सैन्य संचालन प्रशासन ने बुधवार को संक्रमणकालीन अवधि के दौरान अहमद अल-शरा को राष्ट्रपति नियुक्त करने की घोषणा की, जिससे उन्हें स्थायी संविधान की पुष्टि होने तक अंतरिम विधान परिषद स्थापित […]

You May Like

मनोरंजन