चावल-गेहूँ नरम, दालें सस्ती, अधिकतर खाद्य तेल महँगे

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (वार्ता) घरेलू थोक जिंस बाजारों में शनिवार को चावल और गेहूँ के भाव टूट गये। चीनी में तेजी रही। दालों में नरमी देखी गयी। मूँगफली तेल को छोड़कर अन्य तेलों के दाम बढ़ गये।

घरेलू थोक बाजारों में चावल की औसत कीमत 41 रुपये घटकर 3,795.97 रुपये प्रति क्विंटल पर रही। गेहूँ भी तीन रुपये रुपये टूटकर 2,828.56 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिका। आटा करीब छह रुपये सस्ता होकर 3,282.98 रुपये प्रति क्विंटल रह गया।

मूँगफली तेल की कीमत 149 रुपये प्रति क्विंटल उतर गयी। अन्य खाद्य तेलों में तेजी रही। सरसों तेल में 142 रुपये प्रति क्विंटल महँगा हो गया। सोया तेल में 43 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़त दर्ज की गयी। वनस्पति करीब आठ रुपये प्रति क्विंटल और सूरजमुखी तेल 46 रुपये प्रति क्विंटल ऊपर रहा। पाम ऑयल में चार रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही।

दाल-दलहनों में तेजी रही। दलहन बाजार में मसूर दाल में औसतन आठ रुपये की बढ़त दर्ज की गयी रही। चना दाल भी 20 रुपये प्रति क्विंटल महँगी हुई। तुअर दाल 32 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती हुई। उड़द दाल में 12 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी देखी गयी। दाल मूँग नौ रुपये प्रति क्विंटल महँगी हुई।

गुड़-चीनी : बाजार में गुड़ के औसत भाव करीब 15 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता हुआ। वहीं, चीनी छह रुपये प्रति महँगी हुई।

Next Post

कोटक महिंद्रा बैंक को पहली तिमाही में 4,472 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Sat Jul 26 , 2025
मुंबई, 26 जुलाई (वार्ता) निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में समेकित आधार पर 4,472 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 4,435 करोड़ रुपये की तुलना में एक प्रतिशत अधिक है। बैंक ने शनिवार […]

You May Like