छात्रा की मौत पर कैंडल मार्च निकाल कर धरना, BMHRC की प्रभारी निदेशक को हटाने की मांग

भोपाल। बीएमएचआरसी में छात्रा की मौत की घटना पर नर्सिंग छात्र छात्राएं के साथ एनएसयूआई के कार्यकर्ता धरना कर रहे हैं. मंगलवार को देर घटना के विरोध में कैडल मार्च निकाला गया. इस दौरान पुलिस ने कैंडल मार्च को रोका भी. एनएसयूआई ने इस मामले में प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव की लापरवाही उजागर होने का आरोप लगाया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम पत्र लिख कर श्रीवास्तव को हटाने की मांग की गई है. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर आरोप लगाया कि हॉस्टल के खराब खान और दूषित पानी की वजह से छात्र की तबीयत खराब हुई थी. छात्रा की तबियत खराब होने के बावजूद उसे क्लिनिकल ड्यूटी करने के लिए बाध्य किया गया. जब उसकी हालत गंभीर हो गई तब भी उचित इलाज करने की बजाय उसे छुट्टी देकर घर भेज दिया गया. प्रशासन की इस गैर-जिम्मेदाराना कार्यशैली ने एक होनहार छात्रा की जान ले ली. मृतका शुभांगिनी दशहरे बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष छात्रा की थी.

एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के संचालन में हो रही अनियमितताओं की जिम्मेदार प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव हैं. उनके कार्यकाल में बीएमएचआरसी, जो भोपाल का सबसे पुराना और बड़ा अस्पताल है, अपनी सेवाओं को लेकर वेंटिलेटर पर आ गया है. जहाँ उन्हें अस्पताल की व्यवस्थाओं पर ध्यान देना चाहिए, वहीं उनका झुकाव अस्पताल के टेंडरों और उनके पुत्र द्वारा संचालित निजी डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रचार-प्रसार पर अधिक है.

एनएसयूआई ने छात्रा की मौत पर प्रमुख मांगें हैं. जिसमें बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव को तत्काल पद से हटाया जाए. छात्रा की मौत की उच्च-स्तरीय व निष्पक्ष जांच की जाए. दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए और छात्रा के परिजनों को उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए. नर्सिंग छात्रों के लिए सुरक्षित और स्वास्थ्य-सुविधाओं से युक्त वातावरण सुनिश्चित किया जाए. रवि परमार ने स्पष्ट किया है कि यदि सरकार और संबंधित प्राधिकरण तत्काल प्रभाव से कार्रवाई नहीं करते, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा.

Next Post

पति ने पत्नी की हत्या की सुपारी दी, 35 वार किए और मर्डर को लूट का रंग देने की साजिश की

Tue Sep 23 , 2025
खंडवा। डिगरिस गांव में आधी रात को हुई पत्नी सविता की हत्या का मास्टरमाइंड उसका पति महेंद्र पटेल निकला। पुलिस ने 24 घंटे में उसे गिरफ्तार कर लिया। महेंद्र ने पत्नी से त्रस्त होकर तीन लोगों को 1 लाख रुपए में सुपारी दी, जिसमें 10 हजार रुपए एडवांस भी शामिल […]

You May Like