ग्वालियर-झांसी हाईवे पर गाड़ियां टकराईं, लगा लंबा जाम

दतिया: आरटीओ चिरूला नाका, ग्वालियर-झांसी हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों ने आज सुबह से जाम लगा दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरटीओ कर्मचारियों ने अचानक बैरिकेड लगा दिए, जिससे तेज़ रफ्तार में आ रही गाड़ियों को अचानक ब्रेक लगाने पड़े।

इसी दौरान आगे-पीछे कई वाहन आपस में टकरा गए और एक ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। ड्राइवर का पैर टूट जाने से गुस्साए ट्रक ड्राइवरों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुँच गया और स्थिति को संभालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Next Post

सनकुआ धाम नदी पर बच्ची की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू

Mon Sep 22 , 2025
ग्वालियर: सनकुआ धाम नदी पर बच्ची के डूबने के बाद आज सुबह से एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बच्ची सिमरन की तलाश सुबह से आपदा प्रबंधन सेवड़ा और एसडीआरएफ की टीम कर रही है। तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर मौजूद हैं जबकि एसडीएम अशोक […]

You May Like