दतिया: आरटीओ चिरूला नाका, ग्वालियर-झांसी हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों ने आज सुबह से जाम लगा दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरटीओ कर्मचारियों ने अचानक बैरिकेड लगा दिए, जिससे तेज़ रफ्तार में आ रही गाड़ियों को अचानक ब्रेक लगाने पड़े।
इसी दौरान आगे-पीछे कई वाहन आपस में टकरा गए और एक ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। ड्राइवर का पैर टूट जाने से गुस्साए ट्रक ड्राइवरों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुँच गया और स्थिति को संभालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
