
धार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 17 सितंबर को प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को भैंसोला कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीएम-मित्रा पार्क परियोजना सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां समय पर और उत्कृष्ट स्तर पर पूरी की जाएं, ताकि क्षेत्रवासियों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके।
