सीहोर. शहर के थाना कोतवाली अंतर्गत नेहरु कालोनी निवासी 32 वर्षीय युवक ने बीती देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो उन्होंने युवक की लाश फंदे पर लटकी देखी. वह उसे लेकर अस्पताल आए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के नेहरु कालोनी निवासी सूरजसिंह राजपूत के 32 वर्षीय पुत्र शक्तिसिंह ने बीती देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब परिजनों ने उसे फंदे पर लटके देखा तो तत्काल उतारकर जिला अस्पताल ले गए जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मामले में थाना प्रभारी योगेन्द्र यादव का कहना है कि मृतक शक्तिसिंह के समीप से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें कुछ लोगों के नाम लिखे हैं जिनसे उसने रुपए लेना बताया है. सुसाईड नोट की जांच करने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.
