नींद खुली तो देखा बेटा फंदे पर लटका था

सीहोर. शहर के थाना कोतवाली अंतर्गत नेहरु कालोनी निवासी 32 वर्षीय युवक ने बीती देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो उन्होंने युवक की लाश फंदे पर लटकी देखी. वह उसे लेकर अस्पताल आए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के नेहरु कालोनी निवासी सूरजसिंह राजपूत के 32 वर्षीय पुत्र शक्तिसिंह ने बीती देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब परिजनों ने उसे फंदे पर लटके देखा तो तत्काल उतारकर जिला अस्पताल ले गए जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मामले में थाना प्रभारी योगेन्द्र यादव का कहना है कि मृतक शक्तिसिंह के समीप से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें कुछ लोगों के नाम लिखे हैं जिनसे उसने रुपए लेना बताया है. सुसाईड नोट की जांच करने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

 

 

Next Post

जिओ टैगिंग: स्टोन क्रेशर संचालकों ने उत्पादन बंद कर सौंपा ज्ञापन

Fri Jun 13 , 2025
सीहोर. प्रदेशभर में स्टोन क्रेशर संचालकों ने राजस्व और खनिज विभाग की विसंगतियों से परेशान होकर अनिश्चितकालीन उत्पादन और विक्रय बंद कर दिया है. बीते तीन दिन से क्रेशर पूरी तरह ठप हैं. इसको लेकर सीहोर, इंदौर, भोपाल, देवास, धार, खंडवा समेत कई जिलों में क्रेशर संचालकों ने कलेक्टर को […]

You May Like