
भानपुरा। नगर भानपुरा एवं आसपास के ग्रामों में चोरियों की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। शुक्रवार सुबह गरोठ रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के पास से नगर परिषद अध्यक्ष विनोद शिव भानपिया की हीरो होंडा शाइन बाइक (एमपी 14 JTC 7391) तथा उनके पड़ोसी अरविंद कुमार माल की बाइक (एमपी 14 JTG 3767) अज्ञात चोरों ने चुरा ली। दोनों घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं।
नगर परिषद अध्यक्ष ने साथी पार्षदों के साथ थाना भानपुरा में रिपोर्ट दर्ज करवाई। थानाधिकारी रमेशचंद दांगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज व सूत्रों के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों की चोरी के साथ-साथ विद्युत पंपों से तांबे के तार चोरी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं। कई पीड़ितों ने थाना भानपुरा में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
