
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कल उज्जैन में कथित वोट चोरी के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। पार्टी ने घोषणा की है कि इस रैली में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट भी शामिल होंगे।
कांग्रेस इस प्रदर्शन को वोट चोर गद्दी छोड़ रैली नाम से आयोजित कर रही है, जिसमें पायलट कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उज्जैन पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।
