
रीवा।निगम आयुक्त डॉ सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार नगर निगम ने राजस्व वसूली हेतु बड़े बकायादार, व्यापारियों पर कड़ा रूख अपनाते हुये तालाबंदी की कार्यवाही निरंतर जारी है. इस क्रम में नगर निगम जोन क्रमांक 04 अंतर्गत वार्ड 26 के भवन क्रमांक 766/4 आनंद पंजवानी पिता नानक राम पर राशि 40730=00 रुपए बकाया जमा न करने पर 4 दुकानों पर तालाबंदी की कार्यवाही की गई. वार्ड 26 भवन क्रमांक 892 मनोज कुमार तिवारी पिता जगदीश प्रसाद तिवारी द्वारा मौके पर चेक के माध्यम से राशि 91370=00 रुपए प्राप्त किया गया एवं वार्ड 42 भवन क्रमांक 482 चौरसिया आयरन द्वारा बकाया राशि 25000=00 का चेक तत्काल मौके पर जमा किया गया. निगम आयुक्त ने स्पष्ट किया कि बडे बकायादार जो समय पर भुगतान नही करेगे, उन पर कड़ा रूख अपनाते हुये तालाबंदी की कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी. साथ ही नगर निगम द्वारा स्पष्ट किया गया कि निर्धारित समय पर करों की राशि जमा न करने वाले करदाताओं के विरूद्ध निरंतर बड़ी कार्यवाही की जावेगी. सभी करदाताओं से अपील की गई है कि सभी प्रकार के बकाया कर निर्धारित समय में जमा कर, अप्रिय कार्यवाही से बचे. उक्त कार्यवाही में सहायक राजस्व अधिकारी रावेंद्र सिंह, नीलेश चतुर्वेदी, राजस्व निरीक्षक रवि प्रकाश मिश्र, उप राजस्व निरीक्षक मो. अली, विकाश सिंह सहायक राजस्व निरीक्षक, विजय, देवराज अन्य राजस्व अमला कार्यवाही में उपस्थित रहे.
