टीबी जागरूकता के लिए सर्वदलीय सांसदों के साथ होंगे टी -20 क्रिकेट मैच

नयी दिल्ली 26 मार्च (वार्ता) पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि टीबी जागरूकता के लिए सर्वदलीय सांसदों के साथ देश के अलग-अलग शहरों में टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा।

श्री सिंह ने बुधवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य रखा है। अभी हाल में दिल्ली में लोकसभा बनाम राज्यसभा सांसद और मुंबई में नेता बनाम अभिनेता टी-20 क्रिकेट मैच का सफल आयोजन किया जिसमें जनता ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी दिखाई। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए देश के कोने-कोने में क्रिकेट मैच खेला जाएगा।

उन्होंने कहा कि इन मैचों का मुख्य मकसद टीबी को हराना और यह संदेश हर नागरिक तक पहुंचाना है।

 

Next Post

नेपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से पंजीकरण कराने को कहा

Wed Mar 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email काठमांडू, 26 मार्च (वार्ता) नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को पंजीकरण कराने या देश में प्रतिबंध के परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है। मंत्रालय में सूचना अधिकारी ममता बस्तोला ने मीडिया को बताया […]

You May Like

मनोरंजन