
उज्जैन। तीन दिनों से लापता वृद्ध और युवक की रविवार दोपहर शिप्रा नदी से लाश मिलना सामने आया। दोनों जीवाजीगंज क्षेत्र से लापता थे जिनकी गुमशुदगी पुलिस ने दर्ज की थी।
शिप्रा नदी में शनिवार शाम कार में सवार उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एसआई मांगीलाल निनामा और महिला प्रधान आरक्षक आरती पाल गिर गए थे। जिनकी तलाश में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान रविवार को ग्राम सुलिया खेड़ी से कैलाश पिता प्यारेलाल मारू निवासी नामदारपुरा की लाश मिलना सामने आया। 3 सितंबर से कैलाश लापता था जिसकी गुमशुदगी जीवाजीगंज थाना पुलिस ने दर्ज की थी। जांच में पता चला था कि उसने ऋण मुक्तेश्वर ब्रिज से शिप्रा नदी में छलांग लगाई थी। भैरवगढ़ पुलिस ने शव मिलने पर परिजनों को सूचना दी। इसी बीच पुलिस कर्मियों की तलाश में चलाए जा रहे सर्चिंग अभियान के दौरान ही ग्राम नानाखेड़ी से पंकज पिता महेश चंद्र पाटीदार 32 वर्ष निवासी तिरुपति ड्रीम्स का शव मिलना सामने आया। पंकज 5 सितंबर से लापता था। वह अपने ससुर की दुकान शंकराचार्य चौराहे से कुछ देर में आने का बोलकर निकला था। उसकी इलेक्ट्रिक गाड़ी बड़े पुल पर मिली थी। इसके बाद आशंका जताई गई थी कि उसने नदी में कूद कर अपनी जान दी है। नानाखेड़ी से शव मिलने के बाद परिजनों ने उसकी मौके पर पहुंचकर पहचान की। उसके लापता होने पर पत्नी ने जीवाजीगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
