
टीकमगढ़। शहर के सागर बायपास स्थित रमन्ना जंगल में शुक्रवार की सुबह 10 बजे आगजनी की घटना सामने आई है। तेज हवाओं के कारण भीषण आग तेजी से फैल गई। 800 हेक्टेयर में फैले इस जंगल के मोहनपुरा बीट में काफी हिस्सा आग की चपेट मेंआ गया है। रेंजर संजय जैन के अनुसार वन विभाग के कर्मचारी और दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पतझड़ के मौसम में जंगल में सूखे पत्तों की अधिक मात्रा जमा हो जाती है। जंगल के पास से गुजरने वाली सड़क से किसी के द्वारा बीड़ी, सिगरेट या अन्य ज्वलनशील पदार्थ फेंकने से आग लगने की आशंका है। हालांकि आग लगने का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस घटना से पहले पिछले पांच दिनों से क्षेत्र में तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। तेज हवाओं के कारण भीषण आग तेजी से फैल गई। 800 हेक्टेयर में फैले इस जंगल के मोहनपुरा बीट में काफी हिस्सा आग की चपेट मेंआ गया है।
