चाकूबाजी मेंं चल रहा था फरार, पांच हजार का रहा ईनाम
जबलपुर: 30 की उम्र में 29 अपराध करने वाले गैगस्टर पवन रजक पर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के प्रतिवेदन पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने एनएसए के तहत वारंट जारी कर दिया। जिस पर रांझी पुलिस ने बदमाश को रासुका में गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया।विदित हो कि 27 मार्च को प्रदीप दुबे 44 वर्ष निवासी पुराना शोभापुर के साथ पवन रजक, कृष्णा रजक, शुभम सेन, शीपू ठाकुर ने मारपीट की थी। कृष्णा रजक ने हत्या करने की नियत से चाकू से हमला किया था।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कृष्णा रजक, शुभम सेन, शीपू ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि पवन रजक फरार था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था। पनेहरा पेट्रोल पंप के पीछे बरगद के पेड के पास स्थित जीसीएफ के खण्डर क्वाटर के पास से क्राइम ब्रांच एवं रांझी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही उसे धरदबोचा। जिसके कब्जे से चाकू जब्त किया गया। दोनों मामलों में उसकी गिरफ्तारी दर्ज की गई।
2017 से अपराध की दुनिया में रखा कदम
आरोपी पवन रजक पिता महेश रजक 30 वर्ष निवासी पुराना शोभापुर थाना रांझी का अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो वर्ष 2017 से अपराध घटित किये जा रहा है जिसके खिलाफ 29 अपराध दर्ज है। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं जिला बदर की कार्यवाही की गयी, किंतु पवन रजक आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध किए जा रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी सतीष कुमार साहू के मार्गदर्शन में बदमाश का एनएसए का प्रकरण तैयार कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था
