
रीवा। निराश्रित तथा असहाय गौवंश को आश्रय देने के लिए मऊगंज जिले में हनुमना के समीप माडल गौशाला का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए ग्राम मोरहना में 130 एकड़ जमीन पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग मऊगंज को आवंटित कर दी गई है. इस संबंध में कलेक्टर संजय कुमार जैन ने बताया कि हनुमना के समीप माडल गौशाला निर्माण के लिए 130 एकड़ यानी 52.61 हेक्टेयर जमीन आवंटित कर दी गई है. इसमें शीघ्र ही गौशाला का निर्माण शुरू किया जाएगा. मध्यप्रदेश नजूल निर्वर्तन निर्देश 2020 के प्रावधानों के तहत भूमि का आवंटन किया गया है. इसमें गौशाला निर्माण के लिए वन विभाग तथा नगर एवं ग्राम निवेश विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिए गए हैं. ग्राम मोरहना में आराजी नम्बर 6/1 के अंश भाग 36.423 हेक्टेयर एवं आराजी नम्बर 7/1 के अंश भाग 16.188 हेक्टेयर जमीन स्वाबलंबी गौशाला निर्माण के लिए आवंटित की गई है.
