मऊगंज जिले में मोरहना में बनेगी 130 एकड़ में माडल गौशाला

रीवा। निराश्रित तथा असहाय गौवंश को आश्रय देने के लिए मऊगंज जिले में हनुमना के समीप माडल गौशाला का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए ग्राम मोरहना में 130 एकड़ जमीन पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग मऊगंज को आवंटित कर दी गई है. इस संबंध में कलेक्टर संजय कुमार जैन ने बताया कि हनुमना के समीप माडल गौशाला निर्माण के लिए 130 एकड़ यानी 52.61 हेक्टेयर जमीन आवंटित कर दी गई है. इसमें शीघ्र ही गौशाला का निर्माण शुरू किया जाएगा. मध्यप्रदेश नजूल निर्वर्तन निर्देश 2020 के प्रावधानों के तहत भूमि का आवंटन किया गया है. इसमें गौशाला निर्माण के लिए वन विभाग तथा नगर एवं ग्राम निवेश विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिए गए हैं. ग्राम मोरहना में आराजी नम्बर 6/1 के अंश भाग 36.423 हेक्टेयर एवं आराजी नम्बर 7/1 के अंश भाग 16.188 हेक्टेयर जमीन स्वाबलंबी गौशाला निर्माण के लिए आवंटित की गई है.

Next Post

श्मशान घाट में "एक वृक्ष मां के नाम" के तहत वृक्षारोपण

Wed Sep 3 , 2025
नारायणगंज। जनपद पंचायत नारायणगंज अंतर्गत ग्राम खैरी स्थित श्मशान घाट परिसर में “एक वृक्ष मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण किया गया, जिनमें फलदार वृक्ष भी शामिल रहे। आम, अमरूद, बेल, कचनार, कदम, पारिजात एवं रातरानी […]

You May Like